किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विभिन्न स्थानों के जंगलों में आग लगी हुई है जिससे जिला के वन संपदा को भी भारी नुकसान हो रहा है. जिला किन्नौर के निचार खण्ड के नाथपा गांव के समीप व इसके अलावा निगुलसरी गांव के समीप जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, जिससे करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो रही है लेकिन ऐसे कठिन पहाड़ियों पर आग बुझाने के लिए भी दमकल विभाग को किसी चुनौती से कम नहीं है.
दुर्लभ जंगली जानवरों के जलने का भी खतरा
जिला किन्नौर के इन बड़े जंगलों में लगी भीषण आग से जंगलों में रहने वाले दुर्लभ जंगली जानवरों के जलने का भी खतरा बना हुआ है. वहीं, इस आगजनी से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर पहाड़ी से जले हुए पेड़ों के टुकड़े भी गिर रहे हैं, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही के दौरान भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिला किन्नौर में लंबे समय से सूखा पड़ने के कारण जंगलों में सुखी घास इत्यादि में हल्की आग की लपटें पड़ने से भी आगजनी भीषण रूप ले सकता है. हल्की हल्की बारिश के बाद भी जंगलों में लगी आग नहीं बुझ पाई है.