किन्नौर:फायर सीजन में किन्नौर जिले में आए दिन आग लगने की घटनाएं (fire incident in kinnaur) सामने आ रही हैं. जिले के मीरु गांव के जंगलो में आग लगने की घटना सामने आई है. ऐसे में मीरु गांव के आस पास के क्षेत्र में धुआं-धुआं छाया हुआ है. इस अग्निकांड में मीरु गांव के जंगल की लाखों की वन सम्पदा जलकर राख हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मीरु गांव के जंगलों में लगातार दो दिनों से आग लगी हुई है. जंगल में मौजूद पेड़ पौधों समेत अन्य सम्पदा इसकी चपेट में आ रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिली है.
स्थानीय ग्रामीण ललित नेगी ने कहा कि मीरु गांव के जंगल में दो दिनों से आग लगी हुई है. आग में घने जंगल के बड़े-बड़े कीमती पेड़-पौधों समेत जड़ी बूटियां भी जल रही हैं. ऐसे में ग्रामीण लगातार दो दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग जंगल के बड़े हिस्से में लगी है, जिसे ग्रामीणों से बुझा पाना संभव नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है.