हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के जंगल में लगी आग, लाखों की वन संपदा जलकर राख - FIRE ACCIDENT IN NIGULSARI FOREST

किन्नौर जिले के निगुलसारी इलाके के जंगल में लगी आग (kinnaur nigulsari forest fire) तेजी से आबादी वाले इलाकों की ओर फैल रही है. घटना में लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

kinnaur nigulsari forest fire
किन्नौर के जंगल में आग

By

Published : Mar 22, 2022, 3:50 PM IST

किन्नौर: जिले के निचार खंड के तहत निगुलसारी समीप जंगल (kinnaur nigulsari forest fire) में मंगलवार को आगजनी की घटना सामने आई है. घटना में लाखों की संपदा जलकर खाक हो गई. आग की लपटों की चपेट में कई बड़े पेड़ भी आ रहे हैं. स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग की वजह से चारो ओर सिर्फ धुआं-धुआं नजर आ रहा है.

तेज हवा के कारण निगुलसरी के जंगल (NIGULSARI FOREST AREA OF KINNAUR) में लगी आग का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. जंगल के समीप बसे थाच गांव तक जंगल में लगी आग का धुआं फैल चुका है. आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो इसकी चपेट में आकर गांव के करीब लगे सेब बगीचे भी तबाह हो जाएंगे. आग के धुएं के कारण जंगल से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-5 पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है.

किन्नौर के जंगल में आग

ग्रामीणों का कहना है कि आग सुबह 11 बजे के करीब जंगल में लगी, लेकिन अबतक इस आगजनी पर काबू पाने के लिए वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग पर समय पर काबू नहीं पाया गया तो कई गांव इसकी जद में आ जाएंगे.


बता दें कि निगुलसारी के जंगल में जड़ी बूटी वन संपदा और दुर्लभ प्रजाति के कई पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जो आग की चपेट में आकर तबाह हो रहे है. वहीं, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details