किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है. ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में तो नदी-नाले पूरी तरह जम चुके हैं. पीने के पानी के सभी जलस्रोत भी जम गए हैं. बर्फबारी के चलते ठंड भी बढ़ गई है. बाजारों में भी अब चहल-पहल कम हो गई है.
बागवान और किसान खुश
स्थानीय निवासी शांता नेगी का कहना है कि किन्नौर में बर्फबारी से बागवानों व किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. बर्फबारी से जिला के सेब बागवानों व किसानों को फायदा होगा. इन दिनों बागवान अपने सेब के बगीचों में उर्वरक खाद इत्यादि डालते हैं, जिसमे खेतों में नमी की खासी आवश्यकता रहती है. ऐसे में इस बर्फबारी से बागवानों को खेतों में खाद डालने के बाद नमी की दिक्कत नहीं होगी.