हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में किसान सलाहकार समिति की हुई बैठक, वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा - किसान गोष्ठी

किन्नौर में किसान सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई तथा शासी बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आत्मा परियोजना के तहत 1 करोड़ 78 लाख 96 हजार 526 रू के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया.

meeting of the Atma Project in Reckong Peo
meeting of the Atma Project in Reckong Peo

By

Published : Feb 10, 2021, 9:14 PM IST

किन्नौरःजिला किसान सलाहकार समीति की बैठक में शासी निकाय (गर्वनिंग बाडी) का चयन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ. डी.एस नेगी ने बताया कि शासी निकाय में बागवनी क्षेत्र से मुरगं गांव के प्रगतिशील बागवान दिनेश कुमार, कृषि क्षेत्र से कोठी गांव के प्रकाश चन्द्र, पशु पालन से पोंडा गांव के खेम सिंह, स्वंय सहायता समूह की ओर से कल्पा की सुनीता नेगी, मत्स्य पालन से दाखो गांव के आत्मा राम, रिब्बा से द्रमाल के अलावा डॉ. हितेशवर कांत को सदस्य चुना गया.

वीडियो.

वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा

बैठक के दौरान वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई तथा शासी बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आत्मा परियोजना के तहत 1 करोड़ 78 लाख 96 हजार 526 रू के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया. उन्होनें कहा कि प्रस्तावित बजट में किसानों व बागवानों को प्रशिक्षण देने के लिए 16 लाख 83 हजार रूपये का प्रस्तावित बजट का प्रावदान किया गया है. इसके अलावा प्रर्दशनी इत्यादि के लिए 21 लाख किसानों के एक्सपोजर भ्रमण आदि के लिए 4 लाख 50 हजार, फार्म स्कूल के लिए 2 लाख 61 हजार, किसान गोष्ठी इतयादि के लिए 90 हजार के अलावा अन्य मदों के लिए अलग से बजट का अनुमोदन किया गया है.

डॉ. नेगी ने दी जानकारी

डॉ. नेगी ने बताया कि आत्मा परियोजना का मुख्य उदेश्य किसानों व बागवनों को उन्नत कृषि व बागवानी तकनीक के बारे में जागरूक करना है. तकि केन्द्र व प्रदेश सरकार के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दुगना करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-सुंदरनगर में प्रशिक्षुओं को दी जा रही वाइल्ड लाइफ क्राइम जानकारी, पशु अपराध की जांच में मिलेगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details