हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी, डीसी ने सराहा - किन्नौर डीसी हेमराज बैरवा

स्वयं सहायता समूह की ओर से किन्नौर में प्रदर्शनी लगाई गई. डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपनी संस्कृति, खानपान व विभिन्न चीजों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. ऐसे में इन सभी चीजों को अच्छी मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.

प्रदर्शनी
प्रदर्शनी

By

Published : Apr 9, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 6:11 PM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में स्वयं सहायता समूह की ओर प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी हेमराज बैरवा ने शिरकत की. इस दौरान डीसी का किन्नौरी टोपी और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

किन्नौर की संस्कृति, खानपान पूरे देश में मशहूर

डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपनी संस्कृति, खानपान व विभिन्न चीजों के लिए पूरे देश में मशहूर है. ऐसे में इन सभी चीजों की अच्छी मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला की कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें अभी राष्ट्रीय बाजार में बेचने की व्यवस्था लोगों को नहीं मिल पाई है. यहां की हर चीज को देशभर के बड़े बाजारों में बेचने व अच्छे व्यापार को लेकर सरकार व जिला प्रशासन प्रयासरत है, ताकि यहां की चीजों को पहचान के साथ-साथ अच्छी आमदनी मिल सके.

वीडियो

राष्ट्रीय बाजार में बेचने की सुविधा नहीं

बता दें कि जिला किन्नौर के ऊनी वस्त्र, राजमाह, अखरोट, बादाम, चिलगोजा, सेब के जूस, महिलाओं के वस्त्र इत्यादि शामिल हैं, जिन्हें अब तक राष्ट्रीय बाजार में बेचने के लिए लोगों के पास कोई सुविधा नहीं है. जिस पर स्थानीय स्वयं सहायता समूह द्वारा डीसी किन्नौर से मदद मांगी गई, ताकि जिला के वस्त्र व खाद्य पदार्थों को पहचान व अच्छे दाम मिल सके.

ये भी पढ़ें:सोलन में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी, एग्जामिनेशन सेंटर को किया जा रहा सेनिटाइज

Last Updated : Apr 9, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details