किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में स्वयं सहायता समूह की ओर प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी हेमराज बैरवा ने शिरकत की. इस दौरान डीसी का किन्नौरी टोपी और माला पहनाकर स्वागत किया गया.
किन्नौर की संस्कृति, खानपान पूरे देश में मशहूर
डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपनी संस्कृति, खानपान व विभिन्न चीजों के लिए पूरे देश में मशहूर है. ऐसे में इन सभी चीजों की अच्छी मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला की कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें अभी राष्ट्रीय बाजार में बेचने की व्यवस्था लोगों को नहीं मिल पाई है. यहां की हर चीज को देशभर के बड़े बाजारों में बेचने व अच्छे व्यापार को लेकर सरकार व जिला प्रशासन प्रयासरत है, ताकि यहां की चीजों को पहचान के साथ-साथ अच्छी आमदनी मिल सके.