हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने छापेमारी में बरमाद किए सोना-चांदी, व्यक्ति से वसूली डेढ़ लाख की राशि - आबकारी विभाग छापेमारी

किन्नौर में आबकारी एवं कराधान विभाग के एक दल की ओर से विभिन्न स्थानों पर छापामारी और नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान टापरी में पंजाब की एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें पंजाब से आए एक व्यक्ति से लगभग आधा किलो सोना व लगभग 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए.

concept
concept

By

Published : Oct 21, 2020, 4:06 PM IST

किन्नौर: जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग की मुस्तैदी से बिना बिल का सोना, चांदी और अन्य सामान पकड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति से जुर्माने के रुप में 1,50,000 रुपए की राशी वसूली गई.

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग के एक दल की ओर से उनके नेतृत्व में जब किन्नौर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी और नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान टापरी में पंजाब की एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें पंजाब से आए एक व्यक्ति से लगभग आधा किलो सोना और लगभग 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जो उस व्यक्ति की ओर से बिना बिल के लाए जा रहे थे.

सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि बिना बिल से लाए गए सोने और चांदी के इन आभूषणों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई और विभाग ने उस व्यक्ति से कुल कर और जुर्माने के रुप में 1,50,000 रुपए की राशि वसूली गई. इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति से मोबाइल के उपकरण आदि भी बिना बिल के पकड़े गए और इससे भी 30,000 रुपए की जुर्माना राशी वसूली गई. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 एन्ट्री बिल भी वेरीफाई किए गए. उन्होंने बताया कि 50,000 व इससे अधिक मूल्य के सामान के लिए कारोबारी को ई-बिल भरना अनिवार्य होता है.

सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने जिले के कारोबारियों से भी आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर रसीद अवश्य दें. उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबारी जो सामान खरीदने पर बिल नहीं दे रहें हैं, विभाग निकट भविष्य में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा. इस दौरान सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी पालू राम विमल, देव कुमार शर्मा व मोहन गोपाल भी दल के साथ थे.

ये भी पढ़ें-24 अक्टूबर तक शिंकुला पर जारी रहेगा हवाई सर्वे, सुरंग बनने से मनाली-करगिल का रास्ता होगा आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details