किन्नौर:जिला किन्नौर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन खेल मैदान रिकांगपिओ में किया गया, जिसमें 190 पीठासीन अधिकारियों और 190 सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण में अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव संबंधी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं उनसे पोस्टल बैलट सुविधा के लिए फॉर्म भरवा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी 2 और 3 के लिए भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा.