हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण - पीठासीन

हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. 12 नवंबर को सभी 68 सीटों पर होने मतदान होना है. ऐसे में आज रविवार को किन्नौर में पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम वीवीपैट मशीनों को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.

EVM VVPAT training
ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण

By

Published : Oct 23, 2022, 7:14 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन खेल मैदान रिकांगपिओ में किया गया, जिसमें 190 पीठासीन अधिकारियों और 190 सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण में अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव संबंधी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं उनसे पोस्टल बैलट सुविधा के लिए फॉर्म भरवा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी 2 और 3 के लिए भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा.

इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी निचार चंद्र मोहन, सहायक निर्वाचन अधिकारी कल्पा कंचन देवी, तहसीलदार मुरंग विनोद कुमार, डीएफएससी आदित्य बिंद्रा, खंड विकास अधिकारी कल्पा जगदीप, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह और सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे.
पढे़ं-हिमाचल के इन MLAs पर सबसे ज्यादा देनदारी, शीर्ष 10 विधायकों के नाम

कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत:किन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र किन्नौर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details