किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय राजनीतिक पार्टियों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को वेयर हाउस में रखा गया.
रिकांगपिओ वेयर हाउस में पहुंची ईवीएम मशीनों को पुलिस की स्पेशल टीम और सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा गया. सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने बताया कि आगामी कुछ महीनों में मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. इसके मद्देनजर जिले में 196 ईवीएम मशीनें चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई हैं. इनकी निगरानी पुलिस की स्पेशल टीम और प्रशासन करेगा.