किन्नौर: रिकांगपिओ में बिजली की तारें घरों से होते हुए गुजर रही हैं, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. रिकांगपिओ, पुलिसलाइन, सब्जी मोहल्ला समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली की सारी तारें ढीली हो चुकी हैं और अब ये बिजली की तारें हरे पेड़ों से लटकने लगी हैं. ऐसे में इन पेड़ों पर कोई व्यक्ति हाथ भी रख दे तो करंट लगने का खतरा बना रहता है.
बिजली की लटकी तारें दे रही हादसे को न्यौता, बिजली विभाग लापरवाह - himachal news
रिकांगपिओ में बिजली की तारें घरों से होते हुए गुजर रही हैं, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. बिजली विभाग ने समय रहते इन बिजली की तारों को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बिजली की लटकी तारें
ऐसे में बिजली विभाग ने समय रहते इन बिजली की तारों को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.