किन्नौर:मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को पूर्वाभ्यास कराया गया. मंगलवार को आयोजित पूर्वाभ्यास में निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात कर्मचारियों को मतदान वाले दिन अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई. पूर्वाभ्यास में लगभग 350 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा ने निर्वाचन कार्यों में नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि यहां दिए जा रहे पूर्वाभ्यास को वे ध्यानपूर्वक करें ताकि मतदान वाले दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न आए और निर्वाचन नियमों व दिशा-निर्देशानुसार के साथ वे अपना कार्य निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करें. अधिकारियों को ईवीएम प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई.