हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारी: मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - Electoral training to presiding officers

मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी गई. पूर्वाभ्यास के दौरान उन्हें चुनावी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई. इस दौरान करीब 350 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

election-rehearsal-conducted-for-presiding-officers-in-kinnaur
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2021, 5:30 PM IST

किन्नौर:मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को पूर्वाभ्यास कराया गया. मंगलवार को आयोजित पूर्वाभ्यास में निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात कर्मचारियों को मतदान वाले दिन अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई. पूर्वाभ्यास में लगभग 350 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा ने निर्वाचन कार्यों में नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि यहां दिए जा रहे पूर्वाभ्यास को वे ध्यानपूर्वक करें ताकि मतदान वाले दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न आए और निर्वाचन नियमों व दिशा-निर्देशानुसार के साथ वे अपना कार्य निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करें. अधिकारियों को ईवीएम प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई.

जिला निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार इंद्र सिंह ने इस अवसर पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आप सभी प्रकार के पूर्वकों व नियमों के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल करें और यदि कोई संदेह हो तो उसके संदर्भ में दूसरे पूर्वाभ्यास में चर्चा करें. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, स्पैशल टैग व ईवीएम जैसी सामग्री को लेते वक्त पूरी सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की हिम केयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details