हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर जिले में 427 में से 319 बैलेट पेपर निर्वाचन विभाग को हुए प्राप्त: रिटर्निंग अधिकारी - पोस्टल बैलेट पेपर

हिमाचल के जिला किन्नौर में चुनाव आयोग द्वारा 427 पोस्टल बैलेट दिए गए हैं. जिसमें से विभाग को अभी तक 319 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ हैं. ऐसे में जिला रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने कहा है कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे के बाद कोई भी पोस्टल बैलेट पेपर मान्य नहीं होगा इसलिए सभी उससे पहले अपने पोस्टल बैलेट भेज दें. (kinnaur Election Commission give 427 postal ballots) (319 postal ballot papers received in Kinnaur)

319 postal ballot papers received in Kinnaur
किन्नौर निर्वाचन विभाग को 427 में से 319 बैलेट पेपर प्राप्त

By

Published : Dec 5, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 4:10 PM IST

किन्नौर:हिमाचलविधानसभा चुनाव 2022 में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को आपना मतदान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 427 पोस्टल बैलेट दिए गए हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को अभी तक 319 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ हैं. यह जानकारी जिला रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के बाहर सेवा देने वाले पुलिस व होमगार्ड जवानों को 423 पोस्टल बैलेट दिया गए. (Election Department of Kinnaur) (Postal ballot papers in Kinnaur)

उन्होंने कहा कि 319 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ हैं और बचें हुए पोस्टल बैलेट पेपर आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे तक पहुंच जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे के बाद कोई भी पोस्टल बैलेट मान्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी ने अभी तक पोस्टल बैलेट पेपर मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जमा नहीं करवाया है वह समय रहते अपने पोस्टल बैलेट पेपर को निर्वाचन विभाग को जमा करवा दे क्योंकि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे के बाद यह प्रक्रिया रोक दी जाएगी. जिसके बाद वोटों की गणना शुरू की जाएगी. ऐसे में निर्वाचन विभाग 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में पोस्टल बैलेट पेपर को स्वीकृत नहीं करेगा. (kinnaur Election Commission give 427 postal ballots) (319 postal ballot papers received in Kinnaur)

बता दें कि किन्नौर जिले से बाहर होमगार्ड पुलिस के जवानों ने विधानसभा चुनावों में अपनी सेवाएं दी हैं. ऐसे में जो कर्मचारी जिले से बाहर थे उन्हें पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह व्यवस्था रखी जाती है और समय अनुसार यदि पोस्टल बैलेट पेपर निर्वाचन विभाग तक नहीं पहुंचते तो ऐसे बैलेट पेपर को निर्वाचन विभाग रद्द कर देता है. (Himachal Assembly Elections 2022) (kinnaurl Assembly Elections 2022 )
ये भी पढ़ें-जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित, 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

Last Updated : Dec 5, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details