किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के यंगपा गांव से संबंध रखने वाली 84 वर्षीय महिला की शिमला में मौत हो गई. सीएमओ डॉक्टर सोनम नेगी ने बताया पिछले दिनों यंगपा में एक घर में क्रियाकर्म के दौरान एक दंपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. करीब 12 अन्य लोगों की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें 84 वर्षीय महिला भी इन लोगों के संपर्क में आई थी, जिसके बाद महिला की तबियत खराब होने के बाद रिकांगपिओ चिकित्सालय प्रबंधन ने शिमला आईजीएमसी रेफर किया था.
किन्नौर की बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव महिला की शिमला में मौत: CMO
किन्नौर के यंगपा के रहने वाली बुजुर्ग महिला की शिमाल में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. महिला का अंतिम संस्कार वहां ही किया जाएगा.वहीं, उरणी में एक करोरोना पॉजिटिव मामला और सामने आया है.
सीएमओ सोनम नेगी ने कहा कि गुरुवार सुबह शिमला में यंगपा से संबंध रखने वाली बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हुई, हालांकि बीते कल महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्होंने कहा कि किन्नौर में 77 कोरोना मरीजों की संख्या हो चुकी हैं, जिसमे से 23 एक्टिव केस और किन्नौर से सम्बंध रखने वाली मृतक महिला काफी बुजुर्ग थी इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों में भी करीब 10 अन्य लोग कोविड मरीज पाए गए थे, जिन्हें रिकांगपिओ स्वाथ्य विभाग की निगरानी में रखा गया.
बता दें कि सीएमओ सोनम नेगी ने कहा कि गुरुवार सुबह से वह शिमला के आईजीएमसी के डॉक्टर और उच्चाधिकारियों से संपर्क में हैं. यांगपा गांव से सम्बंध रखने वाली मृतक महिला को किन्नौर नहीं लाया जाएगा, क्योंकि महिला को स्वास्थ्य विभाग ने शिमला में अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है. महिला के परिवार का शिमला पहुंचने के बाद कागजी खानापूर्ति के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा उरणी में गुरुवार को एक और कोरोना मरीज पॉजिटिव आया जिसे रिकांगपिओ में शिफ्ट किया जा रहा है.