हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, रिकांगपिओ की सड़कों पर मेटलिंग का काम शुरू - ईटीवी भारत

ETV भारत लगातार बीते 2 महीनों से रिकांगपिओ की संपर्क सड़क मार्गों की दशा को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहा है, जिसका असर देखने को मिला. लोक निर्माण विभाग ने इन दिनों रिकांगपिओ समेत कई अन्य स्थानों पर मेटलिंग व सोलिंग का काम युद्व-स्तर पर चला रखा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 10, 2019, 9:17 AM IST

किन्नौर: जिला में बीते चार महीनों से लगातार सड़क संपर्क मार्गों की दशा को लेकर कई बार समाचार पत्रों व टीवी के माध्यम से खबरें आती रही हैं, लेकिन लोक-निर्माण विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा.ईटीवी भारत ने बीते दो महीनों में कई बार जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व अन्य स्थानों की सड़कों के कच्चे व मेटलिंग न होने पर लगातार खबरें प्रकाशित कीं, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की नींद खुली.

रिकांगपिओ की सड़कों पर मेटलिंग का काम शुरू

विभाग ने रिकांगपिओ समेत कई अन्य स्थानों पर मेटलिंग व सोलिंग का काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते रिकांगपिओ की सड़कें पक्की हो रही हैं.बता दें कि इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के पास कर्मचारियों की समस्या भी खत्म हो चुकी है और जगह-जगह मजदूर और मशीनें अपने काम पर लगी हैं. पीडब्ल्यूडी एक्सईन वीएस गुलेरिया कल्पा ने बताया कि जल्द ही रिकांगपिओ समेत अन्य स्थानों पर भी बची हुई सड़कों पर मेटलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details