हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई - शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण

किन्नौर में नए साल की शुरुआत के साथ ही शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों और शिक्षण संस्थानों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. जानिए पूरी खबर.

Education department will inspect private schools in kinnaur
शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण

By

Published : Jan 3, 2020, 9:36 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के शिक्षा विभाग ने नए वर्ष में सभी प्राइवेट स्कूलों को अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. शिक्षा विभाग स्कूलों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेगा.

जिला किन्नौर उपशिक्षा निदेशक पदम नेगी ने कहा कि इस वर्ष सभी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और स्कूलों में भवन, मैदान, बच्चों की कक्षाओं के साथ अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण किए जाएंगे. पदम नेगी ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में ली जाने वालीफीस के बारे में भी सभी प्राइवेट स्कूलों के दस्तावेजों को देखकर सरकार के कानूनों के हिसाब से नियम लागू किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुआ 'स्किल ऑन व्हील' अभियान, व्यवसायिक शिक्षा के प्रति छात्रों को करेगा जागरूक

उपशिक्षा निदेशक पदम नेगी ने कहा कि जिला के किसी भी प्राइवेट स्कूलों में अगर किसी भी तरह की शिकायत या सरकार के दिशा निर्देशों से बाहर जाकर बच्चों से अधिक फीस वसूली जाएगी या फिर स्कूल की व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, तो ऐसी सभी प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: SMC शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक से स्कूलों में टीचर्स की कमी, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details