किन्नौर:जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चोलिंग व टापरी के बीच उरणी ढांक के समीप इनस्टॉल किये गए अर्ली वार्निंग सिस्टम ने फिर से भूस्खलन के संकेत दिए हैं. संकेत मिलने पर प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर एक घंटे के लिए एनएच पर से यातायात को बंद कर दिया गया. प्रशासन द्वारा यातायात को वाया उरणी डायवर्ट किया गया. बता दें कि वीरवार और शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन को (आईआईटी) मंडी से उरणी ढांक से भूस्खलन होने के संकेत मिले थे. (Landslide warning on Urni hills)
एक घंटे के लिए एनएच पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद लगभग 1 घंटे बाद एनएच को फिर से बहाल कर दिया गया. उरणी ढांक से बार-बार भूस्खलन को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दी है. जिसपर प्रशासन द्वारा उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में 16 जनवरी को विशेष रिव्यू मीटिंग रखी गई है. जिसमें एसडीएम निचार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी भावानगर, एनएच अथॉरिटी व उरणी पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे. (Early Warning System in Kinnaur )