हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के छात्रों को बड़ी राहत, हफ्ते में 2 दिन स्टेशनरी दुकानों को खोलने के आदेश जारी

किन्नौर प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए राशन की दुकानों के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकानों को हफ्ते में दो दिन खोलने के आदेश दिए हैं. अब छात्र अपनी जरुरत के अनुसार स्टेशनरी दुकानों से पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे.

orders to open stationery shops
किन्नौर में स्टेशनरी दुकानें खोलने के आदेश.

By

Published : Apr 14, 2020, 11:06 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर प्रशासन ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को राहत प्रदान की है. लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने राशन की दुकानों के साथ-साथ स्टेशनरी की दुकानों को हफ्ते में दो दिन खोलने के आदेश दिए हैं.

डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों व दूसरे शिक्षण संस्थानों के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है. ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के दौरान प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को खरीदने में दिक्कतें आ रही थी, जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिला के अंदर स्टेशनरी की दुकानों को अन्य दुकानों की तर्ज पर सोमवार व गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने के आदेश दे दिए हैं.

वीडियो.

जिला प्रशासन के इस फैसले से किन्नौर के स्कूली छात्रों व अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को राहत मिली है. अब छात्र अपनी जरुरत के अनुसार स्टेशनरी दुकानों से पढ़ाई के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर है कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार, हिमाचल प्रदेश है कितना तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details