किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पीने के पानी की समस्या हो गई है. जिला के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ रिकांगपिओं में पानी की समस्या सबसे ज्यादा है.
रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला, कोठी मोड़, आईटीबीपी रोड, ख्वांगी, शुदारनग में बीते चार दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में लोग लाइन में खड़े होकर हैंडपंप और प्राकृतिक स्त्रोतों पानी भरने जा रहे हैं. लोगों ने विभाग से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है.
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग रिकांगपिओ के अधिशासी अभियंता उदय बौद्ध ने कहा कि जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पीने के पानी की समस्या आई है. बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन होने से पानी के स्त्रोतों को नुकसान हुआ है. इससे पीने के पानी की समस्या पैदा हुई है.
उदय बौद्ध ने कहा कि रिकांगपिओ शहर के लिए पानी का मुख्यस्त्रोत पांगी नाला है, जहां मुख्य पाइप लाइन टूटी हुई है. इससे रिकांगपिओ शहर और आस-पास के इलाकों में दो दिन से पानी की समस्या आ रही है. विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हुए है और शुक्रवार शाम तक पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी.