किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला प्रशासन के एक अक्टूबर से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के दावे हवा साबित हो रहे हैं. बीते दिनों प्रशासन ने दावा किया था कि एक अक्टूबर से रिकांगपिओ में गार्बेज कलेक्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में अभी तक डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की शुरूआत नहीं हुई है.
बता दें कि रिकांगपिओ में जिला प्रशासन की तरफ से स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी की सहायता से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की बात कही गई थी, लेकिन दो दिन होने के बाद भी क्षेत्र में न तो डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन किया जा रहा है और न ही प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई सूचना जारी की गई है.