हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को लेकर प्रशासन के दावे हवा, लोगों ने सुस्त मिजाज कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन

किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन अभियान को शुरु नहीं किया गया है. प्रशासन ने जल्द ही गार्बेज कलेक्शन की शुरुआत करने की उम्मीद जताई है.

कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर

By

Published : Oct 2, 2019, 9:24 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला प्रशासन के एक अक्टूबर से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के दावे हवा साबित हो रहे हैं. बीते दिनों प्रशासन ने दावा किया था कि एक अक्टूबर से रिकांगपिओ में गार्बेज कलेक्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में अभी तक डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की शुरूआत नहीं हुई है.

बता दें कि रिकांगपिओ में जिला प्रशासन की तरफ से स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी की सहायता से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की बात कही गई थी, लेकिन दो दिन होने के बाद भी क्षेत्र में न तो डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन किया जा रहा है और न ही प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई सूचना जारी की गई है.

वीडियो

गार्बेज कलेक्शन को लेकर बाजार के व्यापारियों व व्यापार मंडल के प्रधान ने प्रशासन के दावों को खोखला बताया है और प्रशासन की सुस्त मिजाज कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, मामले को लेकर साडा मेंबर नागेश नेगी ने कहा कि गार्बेज कलेक्शन के लिए गाड़ियां आ गई है.

कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि गार्बेज कलेक्शन को लेकर टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन अभियान को जल्द ही शुरु करने की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details