किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के स्थानीय देवी-देवताओं की मंदिर कमेटियों द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लगातार अंशदान किया जा रहा है. मंदिर कमेटियां अपने खजानों से प्रदेश सरकार के कोविड सोलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दान कर रही हैं. किन्नौर उपायुक्त गोपलचंद ने जिला प्रशासन की तरफ से सभी कमेटियों व आम जनमानस का सहायता राशि प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है.
कोरोना से जंग: किन्नौर की देवी-देवता कमेटियां लगातार कर रही अंशदान, सरकार को भेजे 16 लाख
कोरोना के खिलाफ किन्नौर के लोग और स्थानीय देवी-देवता कमेटियां लगातार अंशदान कर रही हैं.जिला किन्नौर से प्रदेश सरकार को 31 लाख रुपये का अंशदान देवी-देवताओं की कमेटियों व आमजनमानस के माध्यम से भेजा जा चुका है. डीसी किन्नौर का कहना है कि आगामी दिनों में भी यह प्रक्रिया चलती रहेगी.
किन्नौर जिला दंडाधिकारी गोपलचंद ने कहा कि जिला किन्नौर में मंदिर कमेटियों ने अबतक 16 लाख रुपये से अधिक सहायता राशि प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेज दी है. कई मंदिर कमेटियों ने और अंशदान देने के लिए भी सूची भेजी है, जो कुछ दिनों में प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को सहायता राशि देने के लिए तैयार है. कोरोना से बचाव के लिए अबतक जिला किन्नौर से प्रदेश सरकार को 31 लाख रुपये का अंशदान देवी-देवताओं की कमेटियों व आमजनमानस के माध्यम से भेजा जा चुका है. आगामी दिनों में भी अंशदान की ये प्रक्रिया चलती रहेगी.
डीसी ने बताया कि जिला किन्नौर में प्रशासन के पास अभी आगामी दिनों में जिला के कई मंदिरों की सूची आई है, जिसमें मंदिर कमेटियों द्वारा प्रशासन को कोविड फंड के लिए सहायता राशि दी जाएगी. बता दें कि अबतक जिला किन्नौर में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिला के मंदिर कमेटियां व आमजनमानस मुसीबत की घड़ी में यथासंभव प्रदेश की सहायता के लिए खड़ा है. प्रशासन भी लगातार प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला किन्नौर में कोरोना की सावधानियों को लेकर गंभीर है.