हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर हालत में रिकांगपिओ का मिनी सचिवालय, करोड़ों के दस्तावेज खतरे में - उपायुक्त किन्नौर

रिकांगपिओ स्थित मिनी सचिवालय इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.मिनी सचिवालय भवन के जर्जर हालत के कारण यहां पर मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेज के चोरी होने का खतरा बढ़ गया है. यहां तक की मिनी सचिवालय में सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी मौजूद नहीं है.

Reckongpeo mini secretariat
रिकांगपिओ मिनी सचिवालय में करोड़ो के दस्तावेज खतरे.

By

Published : Jan 7, 2020, 6:29 PM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ स्थित मिनी सचिवालय इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मिनी सचिवालय भवन के जर्जर हालत के कारण यहां पर मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेज के चोरी होने का खतरा बढ़ गया है. यहां तक की मिनी सचिवालय की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी तैनात नहीं किया गया है.

इस बारे में जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कहा कि भवन के मुख्य द्वार पर खेल विभाग का कार्यालय है, इसलिए उन्होंने उपायुक्त किन्नौर को भी इसकी सुरक्षा पर पत्राचार किया है.

अपनी बदहाली पर आंसू बहाता रिकांगपिओ स्थित मिनी सचिवालय.

बता दें कि इस भवन के दोनों मुख्य दरवाजे टूटने के कारण यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के चोरी होने का खतरा बढ़ गया है. यहां पर कई बार शरारती तत्वों द्वारा हंगामा करने का भी मामला सामने आया है. यहां तक की मिनी सचिवालय में सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी मौजूद नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details