किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के जिला दण्डाधिकारी गोपालचंद ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान लॉकडाउन के हालातों पर चर्चा के दौरान कहा कि लॉकडाउन के चलते जिला के सैकड़ों बागवानों व किसानों को उनके बगीचों में काम करने में दिक्कतें आ रही थीं, साथ ही अब खेतों में काम का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में आज जिला के सभी बागवानों व किसानों को सोशल डिस्टेंस रखकर खेतो में काम कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के साथ किन्नौर में भी लॉकडाउन की प्रक्रिया चली हुई है. ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए अपने खेतों में काम करते हुए मजदूरों और परिवार से भी डेड से दो मीटर की दूरी रखकर काम करें ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.