किन्नौर: जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद कुछ व्यवसायी रोजाना जिलादण्डाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं व व्यपार से सम्बंधित दुकानों को दूसरी दुकानों के तर्ज पर खोलने की मांग कर रहे थे जिसमें बुनकर व्यवसाय के लोग खासतौर पर इस विषय को उठा रहे हैं. वहीं जिलादण्डाधिकारी किन्नौर ने इस मांग को मानने से साफ मना कर दिया है.
किन्नौर में बुनकरों की मांग पर DM का जवाब- लॉकडाउन में नहीं दी जाएगाी कोई भी छूट - corona virus
जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द का कहना है कि सरकार के अगले आदेशों तक किन्नौर में बुनकर, रेडीमेड कपड़ों के दुकानों को बन्द रखा जाएगा. जिले के कुछ बुनकर कारोबारियों ने प्रशासन से अपने नुकसान की बात रखी थी लेकिन प्रशासन ने फिलहाल अगले आदेशों तक इंतजार करने को कहा है.
जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द का कहना है कि जिला किन्नौर में बुनकर व्यवसाय के लोग रोजाना धागों की दुकानों को खोलने की मांग कर रहे हैं और अपने व्यवसाय के नुकसान की शिकायतें कर रहे हैं. जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही समयानुसार खुलेंगी.
जिला प्रशासन पूरी तरह प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहा है और सरकार के अगले आदेशों तक किन्नौर में बुनकर, रेडीमेड कपड़ों को दुकानों को बन्द रखा जाएगा. जिले के कुछ बुनकर कारोबारियों ने प्रशासन से अपने नुकसान की बात रखी थी लेकिन प्रशासन ने फिलहाल अगले आदेशों तक इंतजार करने को कहा है.