हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बिना सूचना वाहन प्रवेश पर डीएम किन्नौर ने जताई नाराजगी, धर्मशाला से स्पीति जा रहे लोग

गुरुवार व शुक्रवार को धर्मशाला और रिवालसर से कुछ वाहन किन्नौर के मार्ग से होते हिए स्पीति की ओर जाने के लिए आए है. ऐसे में डीएम किन्नौर ने कहा कि प्रशासन ने किन्नौर से होते हुए धर्मशाला व रिवालसर से आए स्पीति की ओर जाने वाले सभी वाहनों की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी हैं.

By

Published : Apr 17, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 1:37 PM IST

DM Kinnaur
किन्नौर में बिना सूचना वाहन प्रवेश पर डीएम किन्नौर ने जताई नाराजगी.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचन्द ने कहा कि किन्नौर में लॉकडाउन के साथ प्रशासन ने कर्फ्यू भी लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार व शुक्रवार को धर्मशाला और रिवालसर से कुछ वाहन किन्नौर के मार्ग से स्पीति की ओर जाने के लिए आए है. इसके लिए उन्होंने निचले इलाकों से पास बनवाए है और यह पास वहां के जिलादंडाधिकारी के अलावा दूसरे अधिकारियों ने जारी किए हैं, जो सरासर गलत है. कर्फ्यू में वाहनों के पास जिलादंडाधिकारी के अलावा दूसरे अधिकारी बाहरी जिलों के पास जारी नहीं कर सकते है.

डीएम किन्नौर ने कहा कि प्रशासन ने किन्नौर से होते हुए धर्मशाला व रिवालसर से आए स्पीति की ओर जाने वाले सभी वाहनों की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी हैं. यह सभी वाहन हॉटस्पॉट इलाकों से किन्नौर को होते हुए स्पीति के लिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि इन वाहनों में धर्मशाला से कुछ किन्नौर के बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें उस वाहन में स्पीति की ओर भेजा गया है. धर्मशाला हॉटस्पॉट क्षेत्र में से एक है और जिला प्रशासन इसके लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है. इसके चलते आने वाले दिनों में किन्नौर प्रशासन की सूचना के बिना किसी भी वाहन के स्पीति की ओर प्रवेश करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो
बता दें कि स्पीति क्षेत्र में बाहरी जिला के लोगों को प्रवेश पर निषेध है. ऐसे में स्पीति के लोग किन्नौर से होते हुए अपने क्षेत्र की ओर जा रहे है और यह सभी लोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कई दिनों से ठहरे थे.
Last Updated : Apr 18, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details