किन्नौर:मुख्यालय रिकांगपिओ के ITBP मैदान में वीरवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान प्रदेश बागवानी एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सबसे पहले ध्वजारोहण किया और फिर आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, हिमाचल होमगार्ड पुरुष व महिला टुकड़ियों और एनसीसी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस अवसर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल की नई सरकार का प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना का लक्ष्य है. वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश को फल राज्य बनने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के साथ पांच साल तक भेदभाव किया गया. पूर्व की भाजपा सरकार ने बजट में कटौती कर विकास कार्यों को ठप करने का काम किया. लेकिन, कांग्रेस सरकार हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों को नजरअंदाज नहीं करेगी.