किन्नौरः जिला किन्नौर के नव नियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने अपने कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष के तौर पर पद संभाल लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष बनने के डेढ़ महीने में उन्होंने एक बैठक बुलाई. इसमें जिला के सभी जिला परिषद सदस्यों को उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की है. साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के बारे में सरकार से बजट के लिए भी पत्राचार करने पर चर्चा हुई है.
सभी पंचायतों का दौरा करेंगे अध्यक्ष
निहाल चारस ने कहा कि जिला में 73 पंचायत हैं. इसमें 10 जिला परिषद वॉर्ड हैं. वे जिला की पंचायतों और जिला परिषद वार्ड का दौरा कर सभी क्षेत्रों के विकास पर खर्च होने वाली राशि का आंकलन करेंगे व सरकार से जिला के अंदर विकास कार्यों पर खर्च होने वाली राशि के लिए पत्राचार करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के सभी विभागों, दूरदराज क्षेत्र के पंचायत व जिला में सभी परियोजनाओं में हो रहे काम का भी वे जल्द ही निरीक्षण करेंगे.
पढ़ें-देखें वीडियो: खड़ामुख-होली मार्ग पर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बचा ट्रक