किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में एक मात्र खेल मैदान है जो पिछले कई महीनों से पुलिस आलाधिकारियों और खिलाड़ियों के झगड़ों के बीच में फंसा हुआ है. झगड़े के कारण खिलाड़ियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
खेल का मैदान बना है अधिकारियों और खिलाड़ियों के झगड़ों का मैदान, खेल अधिकारी बोले DC से मांगी मदद - जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी
किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में एक मात्र खेल मैदान आलाधिकारियों और खलाड़ियों के झगड़ों के बीच में फंसा हुआ है. खेल अधिकारी ने डीसी किन्नौर से मदद मागंने का फैसला किया है.
बता दें कि जिला के रिकांगपिओ पुलिस लाइन में खेल विभाग का एकमात्र खेल मैदान करीब ढाई करोड़ की लागत से बना है. इस मैदान का उद्धघाटन मुख्यमंत्री ने 4 नवंबर 2018 को किया था, लेकिन इस मैदान में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी खिलाड़ियों को खेलने नहीं देते हैं.
जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कहा कि यह मैदान खेल विभाग का है, लेकिन इसमें कुछ पुलिस अधिकारी मनमर्जी से खिलाड़ियों को खेलने नहीं दे रहे हैं. रिकांगपिओ में यह एक ही खेल मैदान है जिसमें खिलाड़ियों को तैयारी करने का विकल्प है. ऐसे में अब डीसी किन्नौर से बातचीत कर इस मैदान में बच्चों को खेलने की मांग की जाएगी.