हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेल का मैदान बना है अधिकारियों और खिलाड़ियों के झगड़ों का मैदान, खेल अधिकारी बोले DC से मांगी मदद - जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी

किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में एक मात्र खेल मैदान आलाधिकारियों और खलाड़ियों के झगड़ों के बीच में फंसा हुआ है.  खेल अधिकारी ने डीसी किन्नौर से मदद मागंने का फैसला किया है.

dispute between players and officers over reckongpeo police playground
पुलिस लाइन मैदान में खिलाड़ियों को खेलने नहीं दिया जा रहा

By

Published : Jan 6, 2020, 6:21 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में एक मात्र खेल मैदान है जो पिछले कई महीनों से पुलिस आलाधिकारियों और खिलाड़ियों के झगड़ों के बीच में फंसा हुआ है. झगड़े के कारण खिलाड़ियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला के रिकांगपिओ पुलिस लाइन में खेल विभाग का एकमात्र खेल मैदान करीब ढाई करोड़ की लागत से बना है. इस मैदान का उद्धघाटन मुख्यमंत्री ने 4 नवंबर 2018 को किया था, लेकिन इस मैदान में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी खिलाड़ियों को खेलने नहीं देते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने कहा कि यह मैदान खेल विभाग का है, लेकिन इसमें कुछ पुलिस अधिकारी मनमर्जी से खिलाड़ियों को खेलने नहीं दे रहे हैं. रिकांगपिओ में यह एक ही खेल मैदान है जिसमें खिलाड़ियों को तैयारी करने का विकल्प है. ऐसे में अब डीसी किन्नौर से बातचीत कर इस मैदान में बच्चों को खेलने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details