किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में करीब सात सौ मीटर लम्बा फुटपाथ है. रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक बने फुटपाथ पर बर्फ पूरी तरह जम चुकी है. रिकांगपिओ के इस फुटपाथ से स्कूली बच्चे व कर्मचारी रोजाना गुजरते हैं और ऐसे में अब तक इस फुटपाथ से बर्फ नहीं हटाई गई है.
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ से बढ़ा फिसलन का खतरा, प्रशासन ने नहीं ले रहा कोई सुध - kinnaur news
रिकांगपिओ द्वार से लेकर बाजार के अंतिम छोर तक बने फुटपाथ पर बर्फ पूरी तरह बर्फ जम चुकी है. इस फुटपाथ पर बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नहीं की है.
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर जमी बर्फ
बता दें कि सुबह के समय इस फुटपाथ से सैकड़ों कर्मचारी व स्कूली बच्चे पैदल सफर करते हैं और ऐसे में सुबह यह फुटपाथ पूरी तरह जमकर पत्थर की तरह हो जाती है और राहगीरों व स्कूली बच्चों को फिसलने का खतरा बना रहता है. इस फुटपाथ पर बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अब तक बर्फ साफ नहीं की है. जिसके चलते अब इस मार्ग पर चलना खतरे को न्योता देना है.