हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के लोग साफ-सफाई का रखें ध्यान, खाद्य सम्बन्धी चीजों की ना करें चिंता: शैलेश हितैषी - kinnaur latest news

डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितैषी ने कहा कि किन्नौरवासियों को खाद्य सम्बन्धी चीजों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब जिला में भरपूर राशन इत्यादि मौजूद है. उन्होंने कहा कि लोगों को बस अब कोरोना जंग से लड़ने के लिए स्वच्छता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब भी राशन डिपुओं में राशन लेने आते हैं तो इस दौरान एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें साथ ही एक दूसरे से हाथ मिलाना इत्यादि बंद कर दे हाथ को साबुन से धोएं.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितैषी

By

Published : Apr 12, 2020, 11:04 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में खाद्य सम्बंधित चीजों की भरपूर व्यवस्था व स्वच्छता को लेकर डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितैषी ने कहा कि किन्नौरवासियों को खाद्य सम्बन्धी चीजों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब जिला में भरपूर राशन इत्यादि मौजूद है.

उन्होंने कहा कि लोगों को बस अब कोरोना जंग से लड़ने के लिए स्वच्छता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब भी राशन डिपुओं में राशन लेने आते हैं तो इस दौरान एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें साथ ही एक दूसरे से हाथ मिलाना इत्यादि बंद कर दे हाथ को साबुन से धोएं.

वीडियो.

इसके अलावा सेनिटाइजर का प्रयोग हाथों को साफ करने में ला सकते हैं. मुंह में मास्क लगाए बिना बाहर न निकलें और खाने की चीजों को धोने के बाद ही पकाएं. जिससे सब्जियों, व दूसरे पदार्थों में मौजूद गंदगी साफ होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में सफाई और उचित दूरी ही इस वायरस से जंग जीतने में सहायक है.

डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितैषी

बता दें कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग जिला में राशन इत्यादि देने के अलावा लोगो को जगह-जगह साफ सफाई सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रहा है, साथ ही कोविड 19 के बारे में जानकारियां दी जा रही है और घर से बाहर बिना मास्क के न निकलने की सलाह भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details