हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठंड में ठिठुर रहे बच्चे और अध्यापक, प्रशासन सो रहा चैन की नींद! - उपशिक्षा निदेशक किन्नौर ने की केरोसिन की मांग

किन्नौर के कई शिक्षण संस्थानों और स्कूलों में केरोसिन तेल नहीं पहुंचने के कारण स्कूल प्रबंधन व स्कूली बच्चों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए पूरी खबर.

Deputy Director Kinnaur demanded kerosene
उप शिक्षा निदेशक किन्नौर

By

Published : Dec 24, 2019, 11:48 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में अभी तक कई शिक्षण संस्थानों और स्कूलों में केरोसिन तेल नहीं पहुंचने के कारण स्कूल प्रबंधन व स्कूली बच्चों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उप शिक्षा निदेशक पदम सिंह बिष्ट का कहना है कि जिला के कई क्षेत्रों में अभी तक सिविल सप्लाई विभाग द्वारा केरोसिन की सुविधा नहीं देने से कई स्कूलों के बच्चों समेत जिला शिक्षा के प्रबंधन को भी ठंड में स्कूल के काम निपटाने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी स्कूली बच्चे अन्य गतिविधियों के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं, स्कूल प्रबंधन को भी रिजल्ट व परीक्षाओं के कागजी काम के लिए रोजाना स्कूल पहुंचना पड़ता है. ऐसे में केरोसिन नहीं होने से ठंड की वजह से काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिला में पिछले एक महीने से केरोसिन को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा प्रशासन को इस बारे में शिकायते की गई, लेकिन अब तक जिला के कई क्षेत्रों व स्कूलों में केरोसिन नही पहुंचा है. जिससे स्कूल प्रबंधन और बच्चों को ठंड में सिकुड़ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सोहन लाल का सरकार पर जुबानी हमला, कहा- सरकार कर रही भेदभाव की राजनीति

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details