किन्नौर:देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू भी लागू है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने जा रही है ताकि संदिग्धों की पहचान कर समय पर इलाज शुरू हो किया जा सके. कर्फ्यू के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में वहीं, डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कोरोना महामारी को लेकर जिले के लोगों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कोई भूखा नहीं रहेगा. 142 मजदूर प्रशासन की निगरानी में हैं. उन्होंने बताया प्रशासन को भारत सरकार ने इस भरपूर धनराशि देकर सहायता दी है. खाने-पीने की वस्तुओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.