किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ की अव्यवस्था को लेकर किन्नौर टूरिज्म एंड होटल एसोसिएशन के सदस्य चंद्र मोहन नेगी ने प्रशासन से रिकांगपिओ की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है.
चंद्र मोहन नेगी ने कहा कि किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का केंद्र बिंदु रिकांगपिओ है. ऐसे में अब गर्मियों की शुरुआत होते ही सैकड़ों पर्यटक रिकांगपिओ की ओर आ रहे है, लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं के चलते पर्यटकों को भी परेशानियां आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में गंदगी व आसपास जगह-जगह सीवरेज लाइन लीकेज से इन दिनों स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रिकांगपिओ बाजार में रुकना मुश्किल हो रहा है क्योंकि बाजार में बदबू के साथ सीवरेज का पानी बह रहा है.
चंद्र मोहन नेगी ने कहा कि साथ ही साथ प्रशासन को जगह जगह कूड़ेदान रखने चाहिए, ताकि पर्यटकों को कूड़ा कर्कट फैंकने में दिक्कत न हो. बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में एक भी कूड़ादान नहीं है. इस कारण पर्यटक, स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे खाद्य पदार्थों के अनावश्यक चीजों को खुले में फेंक रहे है, जिससे गंदगी बढ़ रही है. इसके अलावा रिकांगपिओ की गंदगी के साथ सीवरेज के ढक्कनों को जगह-जगह खोलने से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गई है. इसके चलते लोगों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.