किन्नौर: जीरो मोड़ टापरी के पास सतलुज नदी के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
सतलुज नदी के किनारे मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
जीरो मोड़ टापरी के पास सतलुज नदी के किनारे मिली लाश. इलाके में सनसनी. जांच में जुटी पुलिस.
सतलुज नदी के किनारे मिली लाश
जानकारी के अनुसार टापरी के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस थाना टापरी अनुसार फिलहाल परिवार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस थाना टापरी प्रभारी ने बताया कि मृत शरीर नेपाल मुल के व्यक्ति का लग रहा है. इसकी शिनाख्त के लिए सभी ठेकेदारों व कंपनी वालों से संपर्क किया जा रहा है. मृतक क पास दो थैले मिले हैं, जिनमें राशन व एक जोड़ी चप्पल पाई गई है.