किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने बताया कि जिला किन्नौर में हुई मूसलाधार बारिश व बाढ़ के कारण जिले में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में लगभग 88 करोड़ 95 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. उपायुक्त ने बताया कि आज जिले के कामरू में आई बाढ़ के कारण लगभग 27 गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं. जिन्हें निकालने का कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त रूनंग खड्ड में आई बाढ़ से राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 बंद हो गया था. जिसे अब छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया है.
निचार उपमंडल व सांगला तहसील के सभी स्कूलों 3 दिन बंद:उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिले में 16 लिंक रोड बंद हैं. 2 ट्रांसफार्मर और 11 पेयजल योजनाएं बंद हैं. जिन्हें बहाल करने के लिए लोक निर्माण, विद्युत व जल शक्ति विभाग दिन-रात कार्यरत है. तोरुल रवीश ने कहा कि जिले में खराब मौसम के चलते 25 जुलाई, 2023 तक हाई अलर्ट जारी किया गया है और उन्होंने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें और अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि जिले के निचार उपमंडल व सांगला तहसील के सभी स्कूलों को आगामी तीन दिनों तक खराब मौसम के चलते बंद कर दिया गया है.