किन्नौर: कोविड की सुविधाओं को लेकर किन्नौर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जिले के कोविड मरीजों के इलाज की सुविधाओं को लेकर चिंतित है. बेहतर काम करने की कोशिश की जा रही है.
कोरोना मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा प्रशासन
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटरों और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में वर्तमान समय मे करीब 75 फीसदी के आसपास कोविड मरीजों की संख्या है जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इनके खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में 7 वेंटिलेटर, 90 ऑक्सीजन सिलेंडर और 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है और भविष्य में इन सुविधाओं की कमी पड़ी तो सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.