किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के बागवानों व किसानों को कर्फ्यू के दौरान बाजार से कीटनाशक अपने बगीचों तक ले जाने की अनुमति नहीं मिली है और वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में बागवानों व किसानों की परेशानी को देखते हुए डीसी गोपालचंद ने अधिकारियों से चर्चा की. किसानों और बागवानों की समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं, बीज, खाद पहुंचाने का फैसला लिया है.
जिलादंडादिकारी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने किराना और स्वास्थ्य सम्बंधित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए थे.