हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के दौरान किन्नौर के किसानों और बागवानों को राहत, मिलेगी ये सुविधा - advisory for farmers during curfew

किसानों और बागवानों की समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं, बीज, खाद पहुंचाने का फैसला लिया है. बागवानों और किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने पिछले कल कीटनाशक व बीज के दुकानों को खोलने के निर्देश दिए

DC kinnaur released advisory for farmers
किन्नौर में कर्फ्यू के दौरान गांव-गांव तक पहुचंगे कीटनाशक और दवाईयां

By

Published : Mar 26, 2020, 8:11 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के बागवानों व किसानों को कर्फ्यू के दौरान बाजार से कीटनाशक अपने बगीचों तक ले जाने की अनुमति नहीं मिली है और वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में बागवानों व किसानों की परेशानी को देखते हुए डीसी गोपालचंद ने अधिकारियों से चर्चा की. किसानों और बागवानों की समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं, बीज, खाद पहुंचाने का फैसला लिया है.

जिलादंडादिकारी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने किराना और स्वास्थ्य सम्बंधित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए थे.

वीडियो.

बागवानों और किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने पिछले कल कीटनाशक व बीज के दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अब जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से उनके गांव का विवरण मांगा है.

बता दें कि इन दिनों किन्नौर में सेब के बगीचों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का समय आ चुका है. ऐसे में समय रहते कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया गया तो आने वाले सेब सीजन में सेब की फसल अच्छी नहीं होगी. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने इस कदम को उठाया है.

पढ़ेंःकोरोना संकट : गरीबों को राहत के लिए 1.70 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details