हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण महसूस होने पर नजदीकी चिकित्सालय के अलावा SDM से करें सम्पर्क: DC - DC kinnaur hemraj bairwa

प्रदेश में कोरोना का काहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीसी किन्नौर ने लोगों से अपील की है कि कोविड संक्रमण महसूस होने पर नजदीकी चिकित्सालय के अलावा क्षेत्र के एसडीएम से सम्पर्क करें.

किन्नौर में कोरोना के मरीज
किन्नौर में कोरोना के मरीजों के लिए डीसी की अपील.

By

Published : Dec 3, 2020, 9:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण की गति दिनप्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है ऐसे में उन्होंने जिला के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा है कि जिला के बूढ़े बुजुर्ग, बीमार लोग बिना वजह घर से बाहर न निकले और भीड़ वाले इलाकों में जाने से भी बचें.

डीसी किन्नौर की जनता से अपील

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर अब प्रदेश के उन जिलों में शामिल हो चुका है जहां कोरोना की गति सबसे अधिक बढ़ रही है. सर्दियों के चलते जिला में अब कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ गयी है और रोजाना जिला के स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट अनुसार जिला के सभी इलाकों में कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं जिससे अब जिला के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ के बीच बिना मास्क के भी घूमने की सूचना मिलती रहती है. ऐसे में वे सभी लोग जो बिना मास्क के भीड़ में घूम रहे हैं. वे सभी मास्क का प्रयोग जरूर करें ताकि इस संक्रमण को एक दूसरे से फैलने से रोका जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना संक्रमण महसूस होने पर यहां करें संर्पक

डीसी ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना जैसे लक्षण का आभास होता है तो वे स्वास्थ्य विभाग को इस संदर्भ में फोन सम्पर्क के माध्यम से बता सकता है जिसपर विभाग तुरन्त लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं देने को आएगा. इसके अलावा अब जिला के सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए गए है कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने की आशंका पर वो प्रशासन से मदद मांगता है तो एसडीएम भी उन लोगो को वाहन सुविधा व दूसरी सेवाओ को देने के लिए तैयार रहेंगे क्योंकि जिला की भौगोलिक परिस्थिति काफी कठिन है. ऐसे में दूरदराज क्षेत्रों में कई बार वाहनों की सुविधा भी नहीं रहती इसलिए सभी एसडीएम भी कोविड ड्यूटी पर हर समय तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ें:DDU ने कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए शुरू की सुविधा, घर बैठे जान सकेंगे अपनों का कुशलक्षेम

ABOUT THE AUTHOR

...view details