किन्नौरःडीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. डीसी ने कहा कि परियोजना सलाहाकर समिति की बैठक में सदन के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात उनके समक्ष रखी थी, जिसका निदान मौके पर किया गया.
बैठक में प्रोटोकॉल का हुआ पालन
डीसी ने कहा कि बैठक में विधायक किन्नौर व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष की कुर्सी भी अपने अपने स्थानों पर लगी हुई थी. ऐसे में प्रोटोकॉल का नियम प्रशासन कि तरफ से सही था, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष की प्रतिक्रिया पर उन्होंने जवाब देने से मनाही की है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे सदन के सदस्य, परियोजना सलाहाकर समिति के उपाध्यक्ष की कुर्सियां बिल्कुल सही रूप से लगी थी.
विधायक ने किया था बैठक का बहिष्कार
बता दें कि 5 फरवरी को रिकांगपिओ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक हुई थी. विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने इस बैठक पर सवाल उठाते हुए बैठक का बहिष्कार किया था. उनका कहना था कि इस बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बैठने को लेकर प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं दिया गया है. जबकि परियोजना सलाहकार समिति में डीसी किन्नौर व विधायक एक साथ बैठते हैं. यहां पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को डीसी के समक्ष बैठाया गया, जो सरासर गलत है.
वहीं, इस मामले में डीसी किन्नौर ने प्रोटोकॉल के तहत बैठक होने की बात कही है. विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी के आपसी बहसबाजी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये भी पढ़ेंः-सोलन में 10 फरवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण, करीब 1000 लोगों को लगेगी वैक्सीन