किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अब निचले क्षेत्रों में सेब का सीजन जोरों से शुरू हो चुका है. वहीं, जिला के ऊपरी इलाकों में भी अब 20 दिनों के आसपास सेब का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत खस्ता है. जिसमें सेब से लदे बड़े बड़े ट्रकों को आवाजाही में समस्याएं आ रही हैं. सड़क की खस्ताहालत की वजह से कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है.
इस मामले को लेकर डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर में सेब का सीजन लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 में वांगतू से लेकर पोवारी तक सड़कों में काफी बड़े गड्ढे हैं, जिसको देखते हुए एनएच प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द सड़क की मेटलिंग करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सड़क के आसपास रिटेनिंग वॉल को पकक करने के लिए भी कहा गया है.