किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अब लगातार तैयारियां कर रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के लिए तीनों खण्डों में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है. जिला के निचार, पूह में सरकारी भवन व रिकांगपिओ में महाविद्यालय को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदला गया है, ताकि जिला में कोविड मरीजों की देखरेख हो सके.
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है और सभी चिकित्सालयों की व्यवस्था पर नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के तीनों खण्डों में कोविड केयर सेंटर की सुविधा, ऑक्सीजन की कमी व कोविड के हर सुविधा जो कोविड मरीज को चाहिए होती है उन सब सुविधाओं को पूरा करने का काम कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज को किसी प्रकार से दिक्कत न हो.
उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को लेकर अभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सरकार को जिला के दुर्गम क्षेत्र के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर पूरा करने के लिए डिमांड भेजा जाएगा, ताकि जिला के सभी चिकित्सालयों में कोविड संक्रमण से लड़ाई को लेकर पूरी तैयारियां हो सके.