किन्नौर :किन्नौर-जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने आज रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में कोविड की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और ऑक्सीजन प्लांट के स्थान भी चयनित किया गया. इस दौरान उनके साथ सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी व चिकित्सालय प्रबंधन भी मौजूद रहे.
डीसी किन्नौर ने क्षेत्रीय चिकित्सालय किया निरीक्षण
डीसी किन्नौर हेमराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है और इस संदर्भ में आज उन्होंने क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में कोरोना संक्रमण की सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया व चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए एक जगह का चयन किया है. ताकि, जिला में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सके और कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडरों की दिक्कतें न हो.