हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का आगाज, कोरोना के चलते दो वर्ष से नहीं लगा था मेला - राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव

किन्नौर के रिकांगपिओ में रविवार से चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का आगाज हो गया है.डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ जिला के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मेले के शुभारंभ के बाद डीसी किन्नौर ने मेले मे लगाए गए सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. पढे़ं पूरी खबर...

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव

By

Published : Oct 30, 2022, 7:33 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में रविवार को चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ जिला के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मेले के शुभारंभ के बाद डीसी किन्नौर ने मेले मे लगाए गए सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के रिकांगपिओ में आयोजित चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव कोरोना काल के करीब दो वर्षों बाद मनाया जा रहा है, ऐसे में इस वर्ष किन्नौर महोत्सव को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं. जिसमें तमबोला खेल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग के अलावा प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं.

उन्होंने कहा कि मेले में संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएंगे, जिसमें देश-प्रदेश के गायक व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे. डीसी ने कहा कि किन्नौर महोत्सव में मुख्य रूप से किन्नौर केपारंपरिक वेशभूषा, खानपान व यहां की संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रशासन ने अलग से कार्यक्रम रखा है और 31 अक्टूबर की रात को केवल किन्नौरी कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी. जिसका जिला के लोग आनंद ले सकते है. बाकी अन्य दिनों में देश-प्रदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. (state level Kinnaur Festival).

SP किन्नौर ने खेल गतिविधियों का किया शुभारंभ:राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के पहले दिन पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल ने खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया.विवेक चाहल ने बताया की यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की जा रही है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए ताकि उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहे.

ये भी पढ़ें:नेहरू ने बोया था देश की बर्बादी का बीज: किरेन रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details