हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिली 51 हजार की राशि, DC किन्नौर ने किया सम्मानित

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने मंगलवार को जिला के तीन बॉक्सिंग खिलाड़ियों को 51 हजार की राशि से सम्मानित किया. डीसी किन्नौर के माध्यम से राजपाल ने तीनों बॉक्सिंग खिलाड़ियों को 51-51 हजार के चेक आवंटित किए हैं. जिसपर तीनों इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने उनका आभार व्यक्त किया है.

DC Kinnaur honored three boxing players
फोटो

By

Published : Jul 21, 2020, 6:12 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी गोपालचन्द ने मंगलवार को रिकांगपिओ उपायुक्त कार्यालय में जिला के तीन बॉक्सिंग खिलाड़ियों को 51 हजार की राशि से सम्मानित किया. इस दौरान तीनों बॉक्सिंग खिलाड़ियों के साथ उनके बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी भी मौजूद रहे.

बॉक्सिंग के इंटरनेशनल खिलाडी दीपिका, स्नेहा, विनाक्षी नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी. जिसमें राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों को 51-51 हजार की राशि देने की घोषणा की थी.

आज डीसी किन्नौर के माध्यम से राजपाल ने तीनों बॉक्सिंग खिलाड़ियों को 51-51 हजार के चेक आवंटित किए हैं. जिसपर तीनों इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ियों और कोच उपेंद्र नेगी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और जिला प्रशासन का आभार जताया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि इन खिलाड़ियों को प्रदेश के राज्यपाल के इस बड़े सम्मान के बाद तीनों खिलाड़ियों के परिवार और उनके ग्रामीण क्षेत्र सांगला में खुशी की लहर है. वहीं, इस विषय में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, डीसी किन्नौर गोपालचन्द, एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्द्र शर्मा, सहायक उपायुक्त मनीष शर्मा ने भी तीनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी में राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, CM ने किया वर्चुअल संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details