हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बनी गरीब परिवारों का सहारा: डीसी किन्नौर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जनजातीय जिला किन्नौर के गरीब व निर्धन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. सरकार द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार के प्रत्येक सदस्य को मई व जून, 2021 माह में 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. जिले में मई माह का यह राशन सभी परिवारों को वितरित कर दिया गया है, जबकि जून माह का राशन इन दिनों प्रदान किया जा रहा है.

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
हेमराज बैरवा, डीसी किन्नौर

By

Published : Jun 5, 2021, 8:01 PM IST

किन्नौर:कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जनजातीय जिला किन्नौर के गरीब व निर्धन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को सरकार द्वारा निःशुल्क गेहूं व चावल प्रदान किया जा रहा है, ताकि इन परिवारों के रोजी-रोटी की व्यवस्था की जा सके.

सरकार द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार के प्रत्येक सदस्य को मई व जून, 2021 माह में 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. जिले में मई माह का यह राशन सभी परिवारों को वितरित कर दिया गया है, जबकि जून माह का राशन इन दिनों प्रदान किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिले में वर्तमान में बीपीएल के 6032 कार्ड धारक हैं

उपायुक्त हेमराज बैरवा का कहना है कि जिले में वर्तमान में बीपीएल के 6032 कार्ड धारक हैं. जिनमें कुल सदस्यों की संख्या 20,493 है. इस प्रकार जिले के ऐसे 20, 493 व्यक्ति प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को भी निःशुल्क राशन दिया गया था

उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल व गेहूं वितरित किया गया था. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को भी निःशुल्क राशन दिया गया था.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details