किन्नौर:कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जनजातीय जिला किन्नौर के गरीब व निर्धन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को सरकार द्वारा निःशुल्क गेहूं व चावल प्रदान किया जा रहा है, ताकि इन परिवारों के रोजी-रोटी की व्यवस्था की जा सके.
सरकार द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार के प्रत्येक सदस्य को मई व जून, 2021 माह में 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. जिले में मई माह का यह राशन सभी परिवारों को वितरित कर दिया गया है, जबकि जून माह का राशन इन दिनों प्रदान किया जा रहा है.
जिले में वर्तमान में बीपीएल के 6032 कार्ड धारक हैं