किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. जिला में फिलहाल 332 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को 13 नए मामले सामने आए हैं. आबादी के अनुसार यहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ लोग सर्दी, जुकाम व बुखार का इलाज घर पर ही खुद से कर रहे हैं, जो कि खतरे का संकते है.
किन्नौर में कोरोना से अब तक 24 मौतें
डीसी हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नौर में अब तक 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिला में अब तक कोरोना से जितने भी मौतें हुई हैं, उसमें सभी मरीजों ने इलाज देरी से करवाई है. कुछ लोग सर्दी, जुखाम, बुखार व कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर घरों में देसी इलाज कर रहे हैं. जब तक व्यक्ति अस्पताल पहुंचता है तब तक उसकी हालत खराब हो चुकी होती है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव जरूरी है. कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू: अब एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के बाद ही मिलेगा ई-पास