हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, डीसी ने जारी किए निर्देश

किन्नौर कोविड के नए दिशा-निर्देशों की पालना व देखरेख को लेकर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने थोड़े बहुत बदलाव किए हैं जिले में डीसी ने दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए हैं. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में सोमवार से कोविड के एहतियात को लेकर सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

DC Kinnaur
फोटो

By

Published : May 9, 2021, 3:19 PM IST

किन्नौरः जिला में कोविड के नए दिशा-निर्देशों की पालना व देखरेख को लेकर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने थोड़े बहुत बदलाव किए हैं जिले में डीसी ने दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए हैं ताकि लोगों को इसकी सूचना मिल सके और समयानुसार खरीदारी कर वापस घर चले जाएं.

कोविड के एहतियात को लेकर सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे प्रदेशभर में सोमवार से कोविड के एहतियात को लेकर सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें अब निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किया है और सब्जी, खाद्य पदार्थों, मेडिकल वाहनों की आवाजाही के अलावा दूसरे सभी तरह के काम भी बंद किये गए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जिला में कंस्ट्रक्शन के काम जारी रहेंगे लेकिन हार्डवेयर की दुकानें बन्द रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला के डीसी को अपने क्षेत्र में दुकानों को खोलने के समय निर्धारित करने के लिए अपने क्षेत्रानुसार योजना बनाने को कहा गया है जिसमें उन्होंने जिला में दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय रखा है.

कोविड के नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीसी किन्नौर ने कहा कि इसके अलावा किसी भी तरह से लोगों को आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि जिला में कोविड के नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जिससे लोग घरों में रहें और बिना मतलब के बाजार व सार्वजनिक क्षेत्रों में घूमने से भी परहेज करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details