किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिकांगपिओ में पंचायत चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. डीसी ने कहा कि जिला में अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के नामांकन प्रकिया समाप्त हो चुकी है. नामांकन की जांच के बाद 6 जनवरी को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं.
जिला परिषद के लिए 17 नामांकन
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ा है. ऐसे में अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी आ चुके हैं. 21 जनवरी तक चुनावी प्रक्रियाएं चलेगी. जिला में जिला परिषद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 65, प्रधान पद के लिए 94, उपप्रधान पद के लिए 119 और वार्ड मेंबर के लिए 270 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं.