किन्नौर: डीसी किन्नौर हैमराज बैरवा ने जिलावासियों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, लोक सपंर्क और स्वास्थय विभाग की ओर से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीसी किन्नौर ने कहा कि यह जागरुकता वैन जिले के गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करेगी.
जागरुकता वैन से करेंगे लोगों को जागरूक
डीसी किन्नौर ने कहा कि कुछ समय से देखने में आया है कि जिले के लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोना से बचाव से सम्बन्धित दिशा निर्देशों की अवेहलना कर रहे हैं. जिससे जिले में लगातार कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस जागरूकता वैन के माध्यम से कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के संदेश भी प्रचारित किए जाएंगे.
कोरोना किट भी बांटी जाएगी