किन्नौर: जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में कहा कि जिला किन्नौर में पिछले लंबे समय से बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोगों की जान जोखिम में भी पड़ सकती है. जिसके मद्देनजर उन्होंने लोगों को जिला के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में एहतिहात बरतकर सफर करने की अपील की है.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर के पंगी नाला, पागल नाला, रल्ली ढांक, नेंसग झूला, पुरबनी झूला, तरांडा ढांक, स्पिलो नाला के आसपास वाले क्षेत्र जहां पर बारिश के दौरान मलवा समेत पहाड़ों से लगातार पत्थरों व बड़े-बड़े चट्टानों के गिरने से सड़कों पर आवाजाही के दौरान खतरा बना रहता है.
सूचना पट्टिका लगाने के निर्देश