किन्नौर:तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर आयोजित कार्यशाला का बुधवार को समापन किया गया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि युवाओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका रहती है. इस जिम्मेदारी को उन्हें सजगता के साथ निभाना चाहिए. भारत में युवाओं की जनसंख्या सबसे अधिक है और देश का युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर राष्ट्र का नाम रोशन कर रहा है.
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने युवाओं को किया सम्मानित उन्होंने कहा कि युवा सामुदायिक विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन इसके लिए युवाओं के पास एक निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए. युवाओं को समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों व भेदभावों को दूर करने के लिए भी आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे समाज का एकसमान विकास होने पर ही देश-प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा.
डीसी किन्नौर ने कहा कि युवाओं को समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए काम करना चाहिए. उन्हें सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी समाज तक पहुंचानी चाहिए, ताकि वे इन योजनाओं व कार्यकमों का लाभ उठा कर मुख्य धारा में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं और जिले के युवा इसे स्वरोजगार के रूप में अपना कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव, विपक्ष को लगाई लताड़